सहकारिता आंदोलन को ही चुना लगा रहे सहकारी के उप निबन्धक।

बस्ती,20 जुलाई


सहकारिता आंदोलन को चुना लगरहा सहकारी अधिकारी।दुर्भाग्य है जिसके जिम्मे सहकारिता की रखवाली है वही निष्काम कर्म योगी वन विभाग को लूटते विगड़ते देख रहा है जैसे मानों उससे कोई मतलब ही नहो।


हो यह रहा है कि जिला सहायक निबन्धक  प्रजापति कुम्भ कर्णी नीद में है और उनके ही विभाग द्वारा चालित 5 सस्ते गल्ले की दुकाने अकारण जिला पूर्ति अधिकारी बस्ती ने निरस्त कर दियाऔर इनको पता तक नही।


पैसा लेकर कार्यवाहक सचिव नियुक्त करना और गायब रहना इनको प्रिय है


विभागों के काम से कोई मतलब नही।पूरा कार्यालय दबीजुबान इनका विरोध कर रहा है ओर यह विरोध अब लखनऊ तक पहुच रहा है।