अयोध्या
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के प्रसार निदेशालय की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अभियान के तहत पूर्वांचल के 14 कृषि विज्ञान केंद्रों पर किसानों का कृषि आधारित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत कृषि विज्ञान केंद्र पर 3430 किसानों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार डॉक्टर ए पी राव ने बताया कि प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह के निर्देशन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अभियान के अंतर्गत श्रमिकों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मशरूम उत्पादन, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादन तथा सब्जियों का प्रसंस्करण, संरक्षण व मूल्य संवर्धन, बीज उत्पादन व बेमौसम सब्जी उत्पादन, वर्मी कंपोस्ट व वर्मी वाश उत्पादन आदि तकनीकी विषयों पर बीते माह जुलाई 2020 से अब तक 98 प्रशिक्षण कोर्स आयोजित कर 3430 लोगों को प्रशिक्षित किया गया है। यह प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत तीन कार्य दिवसों में आयोजित किया गया था। प्रवासी श्रमिकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने के उपरांत उद्यम प्रारंभ करने के लिए वित्तीय सहयोग बैंकों के माध्यम से दिलाएगा। प्रोफेसर श्री राव ने बताया कि आगामी माह अक्टूबर 2020 तक प्रत्येक कृषि विज्ञान केंद्र को 18 प्रशिक्षण कोर्स आयोजित करने हैं। साथ ही प्रत्येक कोर्स में 35 प्रवासी मजदूरों को प्रशिक्षित कराना है इस प्रकार कुल 14 कृषि विज्ञान केंद्रों द्वारा 244 प्रशिक्षण कोर्स के माध्यम से 8540 प्रवासी श्रमिकों को रोजगार परक प्रशिक्षण दिलवाने की योजना है जिससे यह श्रमिक अपने घर पर ही कृषि आधारित रोजगार अपनाकर अपनी आय को बढ़ा सकेंगे विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी हाल ही में कुछ दिन पूर्व कृषि विज्ञान केंद्र श्रावस्ती की नई स्थापना हुई है। इस केंद्र ने भी मत्स्य पालन, समन्वित कृषि प्रणाली तकनीक, सब्जियों की नर्सरी, उत्पादन तकनीक एवं रवी तिलहनी फसलों के बीज उत्पादन तकनीक पर 140 श्रमिकों को प्रशिक्षित कर चुका है।