240 आवासों केलिए गोरखपुर के पत्रकारपुरम विस्तार योजना में आवंटन प्रक्रिया आरम्भ

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) मानबेला में विकसित पत्रकारपुरम विस्तार योजना में 240 आवासों के लिए आवेदन आमंत्रित करने जा रहा है। इसकी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। योजना में फ्लैट की कीमत 18.37 लाख और 20.54 लाख रुपये होगी।


 


जीडीए की ओर से मानबेला में पत्रकारपुरम योजना के तहत दो चरणों में आवास का निर्माण किया जा रहा है। दूसरे चरण में 240 आवास पत्रकारपुरम विस्तार के नाम से बनाए जा रहे हैं। इसके लिए भी प्राधिकरण ने प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है। इसे रेरा (रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) से अनुमोदित कराया जाएगा। बता दें कि प्रथम चरण में पत्रकारपुरम योजना के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।


 


शुरू में इस योजना के लिए केवल पत्रकार, शिक्षक, अधिवक्ता व डॉक्टर ही आवेदन कर सकते थे लेकिन पर्याप्त आवेदन न आने पर इसे सबके लिए खोल दिया गया। इस योजना में भूतल (ग्राउंड फ्लोर) पर बने आवासों के लिए करीब 20.54 लाख रुपये जबकि प्रथम, द्वितीय व तृतीय तल पर बने आवासों के लिए करीब 18.37 लाख रुपये निर्धारित किए गए हैं। 


 


पत्रकारपुरम विस्तार योजना के 240 आवासों के लिए आवेदन आमंत्रित करने की प्रक्रिया लगभग पूरी है। इस योजना को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अनुमोदन मिल गया है। पत्रकारपुरम आवास योजना के ऊपर से हाईटेंशन (एचटी) लाइन गुजरती है। इसे हटाने के लिए 11 अगस्त को टेंडर निकाल दिया गया है।