देश के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। लोगों का हुजूम कानून व्यवस्था की मुश्किलें खड़ी कर रहा है। इन तमाम स्थितियों के बाद भी केंद्र सरकार इस मामले में कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कानून को भंग करने की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया। लोगों को गुमराह कर विरोध-प्रदर्शन कराने का आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा कि किसी भी अल्पसंख्यक समुदाय के किसी भी व्यक्ति की नागरिकता लेने का कोई सवाल ही नहीं है। दिल्ली में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।
नागरिकता को लेकर भृम कीजरूरत नही अमित शाह