मोटरसाइकिल व इंजन चोर पकड़ा गया

 बाइक और इंजन के साथ दो बन्दी
जौनपुर।  शाहगंज थाने की पुलिस ने दो लोगों को  गिरफ्तार उनके  कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल, तीन डीजल इंजन, पंपिंग सेट 05 हॉर्स पावर व चोरी की घटना में प्रयुक्त सैन्ट्रो कार बरामद करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार प्रभारी निरीक्षक शाहगंज जयप्रकाश सिंह  मुखबिर से सूचना पर   पवन कुमार पुत्र सुनील कुमार व. संदीप कुमार पुत्र भरत बिन्द निवासी दिपाईपुर थाना शाहगंज को   दिपाईपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया  तथा इनके कब्जे से  चोरी गयी बाइक ग्लैमर बिना नम्बर की बरामद की गयी व   पुछताछ के आधार पर एक कार   जो डीजल इंजनों को चुराने की घटना में प्रयोग की जाती थीं, व दो अदद डीजल इंजन पंपिंग सेट   एक   डीजल इंजन पंपिंग सेट तथा इनकी निशानदेही पर   संदीप कुमार   के घर ग्राम दिपाईपुर से बरामद किया गया।  ’गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री जयप्रकाश सिंह थाना शाहगंज एसआई संतोष कुमार पाठक व  लव कुमार शुक्ला थाना शाहगंज रहे।