वामीयो की आंदोलन की धमकी

बस्ती। 11 दिसंबर।  सीटू सहित अन्य केंद्रीय औद्योगिक फेडरेशनों तथा विभिन्न श्रमिक व कर्मचारी के संगठनो के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर 8 जनवरी को प्रस्तावित हड़ताल में उत्तर प्रदेश सेल्स एंड रिपरजंटेटिव्स असोसिएशन द्वारा भागीदारी करने का नोटिस श्रम प्रवर्तन अधिकारी के माध्यम से श्रम व रोजगार मंत्री को प्रेषित किया गया है


            न्याय मार्ग स्थित सीटू कार्यालय से जुलूस निकाल कर श्रम विभाग पहुंच जहां पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।सीटू से सम्बद्ध यूपीएमएसआरए के बस्ती यूनिट के सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि एफएमआरएआई   के 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जिसमे श्रम कानूनों  को चार हिस्सो में बांट कर श्रमिक विरोधी संशोधन किए गए है  को वापस लेने की मांग की गई है। यूपीएमएसआरए हड़ताल में भागीदारी करेगा। बस्ती यूनिट के अध्यक्ष राकेश उपाध्याय ने कहा कि बस्ती में विभिन्न संगठनों से बातचीत जारी है।बस्ती में हड़ताल का व्यापक प्रभाव रहेगा।

सीटू नेता कामरेड के के तिवारी ने बताया कि 15 दिसंबर को विद्दयुत विभाग में एटक ऑफिस में विभिन्न श्रमिक व कर्मचारी संगठनों के नेताओ की बैठक में हड़ताल  की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा