नागरिकता के बाद अब जनसख्या कानून भी बनाये गे

बस्ती/नई दिल्ली 2 दिसम्बर।भारतीय जनता पार्टी के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि नागरिकता संशोधन विधेयक सी ए ए सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट के खिलाफ अनर्गल को प्रचार हो रहा है । इससे भारत की छवि को विदेशों में बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।


श्री नड्डा ने इसे भाजपा विरोधी और और देश विरोधों गतिविधि करार दिया है।उन्होंने कहा है मोदी सरकार दृढ़ इच्छा शक्ति की है जिसने नागरिकता विल पास कराया अब एन आर सी(राष्ट्रीय जनसख्या रजिस्टर भी लागू कराएगी।