नई दिल्ली नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल मोदी सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर हैं। राहुल गांधी भी CAA को लेकर मोदी, शाह पर जमकर निशाना साध चुके है। अब गृह मंत्री अमित शाह ने CAA के प्रावधानों को लेकर राहुल गांधी को खुली चुनौती दी है। शाह ने कहा कि राहुल गांधी CAA का एक भी ऐसा प्रावधान बता दें जिससे किसी भी व्यक्ति की नागरिकता को छीना जाता हो। शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने यह बात कही। बता दें कि CAA लागू होने के बाद से ही देशभर में जमकर हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को जमकर घेरा है।
नागरिकता कानून की राजीव को कोई जानकारी नही