बहराइच प्रशासन की सतर्क दृष्टि

प्रेस-नोट
बहराइच 20 दिसम्बर। आज दिनांक 20 दिसम्बर 2019 को नागरिकता संशोधन बिल एवं एन.आर.सी. के विरोध के दृष्टिगत बहराइच जनपद के संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट/पुलिस ड्यूटियाॅ लगायी गयी थीं। सभी महत्वपूर्ण मस्जिदों एवं मदरसों में जुमे की नमाज़ सकुशल सम्पन्न करायी गयी। जुमे की नमाज़ अदा करने के उपरान्त घण्टाघर के पास लोगों की भीड़ निकलकर जुलूस निकालने का प्रयास करने लगी। भीड़ जैसे ही आगे की तरफ बढ़ने लगी भीड़ को रास्ते में रोककर समझाने का प्रयास किया गया। भीड़ रोकने पर उनके द्वारा पुलिस बल पर पथराव किया गया। जिसे पुलिस बल द्वारा अश्रुगैस का प्रयोग कर नियन्त्रित किया गया। प्रदत्त ज्ञापन मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट द्वारा प्राप्त किया गया। इसके उपरान्त पूरी तरह से भीड़ को हटाया गया। दोषी व्यक्तियों को चिन्हित कराकर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक, अपर जिला मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिला मजिस्ट्रेट तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं अन्य पुलिस बल द्वारा मौके पर उपस्थित रहकर प्रभावी कार्यवाही करते हुए न्यूनतम पुलिस बल का प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया गया। किसी प्रकार की आगज़नी नहीं हुई मौके पर वर्तमान में शान्ति बनी है तथा सम्पूर्ण जनपद में स्थिति पूर्णतयः नियन्त्रण में है। आज की उक्त घटना को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखनें एवं इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इस हेतु सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। जनपद के समस्त नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए तथा किसी भी अपुष्ट समाचार को आगे न बढ़ाये जाने की अपील की गयी है।