जनपद न्यायाधीश, डीएम व एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
चित्र संख्या 01 व 02 तथा फोटो कैपशन।
बहराइच 12 दिसम्बर। जनपद न्यायाधीश चन्द्र भान ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर के साथ जिला कारागार बहराइच का संयुक्त रूप से मासिक निरीक्षण कर कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को मुहैय्या करायी जा रही सुविधाओं व कारागार की साफ-सफाई आदि का जायजा लिया।
जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान उच्चाधिकारियों ने पाकशाला, बैरक संख्या 10 ए,बी व सी, बैरक 3 ए,बी,सी,डी व बैरक 4 ए,बी कारागार अस्पताल, महिला बैरक, बाल बैरक सहित अन्य बैरकों का संघन निरीक्षण कर जायज़ा लिया। कारागार अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश ने अस्पताल के चिकित्सक डा. मृत्युंजय पाठक से दवा आदि की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कारागार की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गयी।
जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान सीजेएम पूनम पाठक, करागार अधीक्षक ए.एन.त्रिपाठी, जेलर बी.के. शुक्ल, डिप्टी जेलर अखिलेश कुमार व एस.के. त्रिपाठी व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
बहराइच
चित्र संख्या 01 व 02 तथा फोटो कैपशन।
बहराइच 12 दिसम्बर। जनपद न्यायाधीश चन्द्र भान ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर के साथ जिला कारागार बहराइच का संयुक्त रूप से मासिक निरीक्षण कर कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को मुहैय्या करायी जा रही सुविधाओं व कारागार की साफ-सफाई आदि का जायजा लिया।
जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान उच्चाधिकारियों ने पाकशाला, बैरक संख्या 10 ए,बी व सी, बैरक 3 ए,बी,सी,डी व बैरक 4 ए,बी कारागार अस्पताल, महिला बैरक, बाल बैरक सहित अन्य बैरकों का संघन निरीक्षण कर जायज़ा लिया। कारागार अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश ने अस्पताल के चिकित्सक डा. मृत्युंजय पाठक से दवा आदि की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कारागार की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गयी।
जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान सीजेएम पूनम पाठक, करागार अधीक्षक ए.एन.त्रिपाठी, जेलर बी.के. शुक्ल, डिप्टी जेलर अखिलेश कुमार व एस.के. त्रिपाठी व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
बहराइच