केंद्र प्रभारी पर एफआईआर दर्ज करा जेल भेजने के निर्देश

केंद्र प्रभारी पर एफआईआर दर्ज करा जेल भेजने के निर्देश


बस्ती। धान खरीद को लेकर प्रशासनिक तेवर सख्त हो गए हैं। डीएम आशुतोष निरंजन ने बुधवार की सुबह मंडी समिति व साधन सहकारी समिति बायपोखर सांऊघाट का औचक निरीक्षण किया। मंडी में परिवहन ठेकेदार के डिजीटल हस्ताक्षर न बनाने को लापरवाही मानते हुए आरएफसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके अलावा साधन सहकारी समिति बायपोखर की जांच में धान खरीद में लापरवाही पाए जाने पर केंद्र प्रभारी अजय वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा उन्हें जेल भेजने के निर्देेश डीएम ने दिए हैं।
सांऊघाट में अब तक कुल 113 किसानों ने 9059 क्विंटल धान की खरीद की है। किसानों को कुल 1.66 करोड़ का अब तक भुगतान हुआ है। डिप्टी आरएमओ गोरखनाथ त्रिपाठी ने डीएम को बताया कि अभी तक दो राइस मिलों की गारंटी न मिलने के कारण उन्हें धान आपूर्ति नहीं की जा रही है। डीएम ने राइस मिलों व केंद्र प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। डीएम ने धान बेचने पहुंचे किसान राममणि का अनाज धान नमी मापक यंत्र से कराया जिसमें 15 प्रतिशत की कमी पाई गई।
यहां से निकल कर डीएम क्षेत्रीय साधन सहकारी समिति बायपोखर सांऊघाट पहुंचे। यहां 26 दिनों में केवल 11 व 12 नवंबर को किसानों से 3.30 क्विंटल की खरीद हो सकी है। केंद्र के सभी रजिस्टर खाली पाए गए। यहां कुल चार किसानों से खरीद हुई मिली। उनके भुगतान का भी रजिस्टर मेंटेन नहीं पाया गया। केंद्र प्रभारी स्टाक रजिस्टर भी नहीं दिखा पाए। उन्होंने डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिया कि वह स्वयं इस क्षेत्र के पीसीएफ के सभी क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट दें। डीएम ने देवरिया माफी क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां धान खरीद शून्य पाई गई।